मुख्य वन संरक्षक,वनाग्नि और आपदा प्रबन्धन, निशान्त वर्मा से ख़ास बातचीत..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
मानसूनी सीजन में आपदा की स्थिति पैदा होने पर वन सम्पदा और मानव रक्षा के लिये वन विभाग ने भी कमर कस ली है।क्या हैं आपदा को लेकर वन विभाग की तैयारियां?मुख्य वन संरक्षक,वनाग्नि और आपदा प्रबन्धन,निशान्त वर्मा से ख़ास बातचीत..