कोरोना संकट में गीत के माध्यम से जनता के दिल में उतरने वाले पौड़ी के एसएसपी “कुँवर”..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
आजकल पूरे विश्व और हमारे देश-प्रदेश में मानवता पर कोरोना वायरस का काला साया मंडरा रहा है,इस दौर में लॉक डाउन को जनता पर इनफोर्स करने तथा जनता को “स्टे एट होम”मनवाने की जिम्मेदारी पुलिस के पास ही है, इस वजह से कई जगह पुलिस और जनता के बीच टकराव की स्थितियां भी पैदा हो रही है,लेकिन पौड़ी के एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने एक गीत के माध्यम से कोरोना जागरूकता का ऐसा संदेश जनता के मन में उतार दिया है कि जनता अब पुलिस द्वारा सख्ती दिखाए बिना ही कोरोना के प्रति खुद जागरूक होकर संयमित व्यवहार कर रही है, इसके अलावा पौड़ी जनपद और गढ़वाल के पूरे क्षेत्र में किस तरह से कोरोना संकट से निबटने की पुलिस की तैयारी है,इस बारे में “जागो उत्तराखण्ड” ने पौड़ी के चर्चित एसएसपी दलीप सिंह कुँवर से बातचीत की..