अभिनव सफल प्रयासों से भरा रहा है पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी का अभी तक का कार्यकाल !
अम्बेश पंत की स्पेशल रिपोर्ट:
उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा कोरोना की दूसरी लहर में समाज के लिए जिस तरह योगदान किया गया उसकी हर जगह सराहना की गयी,पुलिस की “मिशन हौशला” के तहत चलाई गयी मुहिम में पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी द्वारा चलाई गई “कम्युनिटी बास्केट मुहिम” द्वारा जिले के हजारों जरूरतमंद लाभान्वित हुये और मुसीबत में खाने-पीने की व्यवस्था भी न हो पाने से लाचार लोगों के लिये यह मुहिम वरदान साबित हुयी! “जागो उत्तराखण्ड” न्यूज़ संपादक अम्बेश पंत ने इस मुहिम के बारे में पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का साक्षात्कार किया और ट्रैफिक व्यवस्थाओ व अन्य व्यवस्थाओं में सुधार के लिए आवश्यक सुझाव भी दिये,साथ ही पुलिस द्वारा समाजहित में किये जाने वाले हर एक अच्छे काम को अपने न्यूज़ पेपर/न्यूज पोर्टल/फेसबुक पेज आदि के माध्यम से प्रकाशित करने का आश्वासन भी दिया।”जागो उत्तराखण्ड”को एसएसपी पी. रेणुका देवी ने बताया कि उनके एक वर्ष के कार्यकाल में पौड़ी पुलिस की बेहतरी के लिये उन्होंने निरंतर प्रयास किया है,उन्होंने जवानों के लिए बेहतर मेस की व्यवस्था से लेकर,फिटनेस प्रोग्राम्स भी चलाये,साथ ही फैमिली क्वार्टर में रहने की व्यवस्थाओ को भी दुरुस्त किया है।जिले में ट्रैफिक व्यवस्थाओ को बेहतर करने का भी उनके द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे है,उन्होंने यह भी बताया कि उनके जिले में आने से पहले साइबर अपराधों को लेकर एक भी मुकदमा दर्ज नहीं था!लेकिन उनके आने के बाद जिले में इस तरह के बारह मुकदमे साइबर अपराध की श्रेणी में दर्ज हुये हैं। “जागो उत्तराखण्ड” पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी को उनके आगे के कार्यकाल को जिले के लोगों के लिये और बेहतर साबित होने की शुभकामनाये देता है।