देहरादून । उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह 6 दिवसीय कुमांऊ मण्डल भ्रमण के दौरान 6 सितम्बर से 11 सितम्बर तक कुमाऊं मण्डल के विभिन्न जनपदों एवं विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि प्रीतम सिंह 6 सितम्बर को अपराह्र 1400 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय देहरादून में अखिल भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रतिभाग करने के उपरान्त जसपुर, काशीपुर होते हुए रामनगर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि विश्राम रामनगर। दिनांक 7 सितम्बर, 2020 को प्रातः 08ः00 बजे रामनगर से अल्मोड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 11ः00 बजे अल्मोड़ा पहुंचकर जिला कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक एवं पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे तथा सायं 15ः00 बजे अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।
दिनांक 8 सितम्बर 2020 को पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला विधानसभा क्षेत्र के धारचूला एवं बरम में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावितों से मुलाकात करेंगे। दिनांक 9 सितम्बर, 2020 को प्रातः 10ः00 बजे पिथौरागढ़ में पत्रकारों को संबोधित करने के उपरान्त रामनगर के लिए प्रस्थान करेंगे। दिनांक 10 सितम्बर, 2020 को प्रातः 11ः00 बजे बाजपुर में भूमि की खरीद-फरोख्त पर लगाई गई रोक के विरोध में आयोजित प्रदर्शन में प्रतिभाग करने के उपरान्त 14ः00 बजे रूद्रपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे तथा महानगर कांग्रेस कमेटी रूद्रपुर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में प्रतिभाग करेंगे। सायं 17ः00 बजे सितारगंज में जिला कंाग्रेस कमेटी उधमसिहनगर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। प्रीतम सिंह दिनांक 11 सितम्बर, 2020 को प्रातः 09ः00 बजे खटीमा के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 11ः00 बजे खटीमा में पत्रकार वार्ता को संबोधित करने के साथ ही खटीमा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। अपराह्र 14ः00 बजे नानकमत्ता में नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करने के उपरान्त देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के भ्रमण के दौरान स्थानीय विधायक, 2017 के विधायक प्रत्याशी, जिला व शहर अध्यक्ष, ब्लाक व नगर अध्यक्ष, पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्यगण एवं जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहंेंगे।