जागो उत्तराखण्ड विशेष
कुदरत का ‘चमत्कार’ एक ही पौधे की जड़ में आलू और डाल में लगे टमाटर! …
भाष्कर द्विवेदी,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
क्या एक ही पौधे में दो किस्मों की सब्जियां या फल लग सकते हैं? यकीनन आपका जबाब नहीं होगा,लेकिन ऐसा बिल्कुल संभव हुआ है!चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र की तहसील चौबट्टाखाल के विकासखंड पोखड़ा के ग्राम बीणा गाड़ में बीरेन्द्र सिंह रावत जी की बगिया में ये अनोखा चमत्कार हुआ है, बीरेंद्र सिंह रावत जी की बगिया में एक आलू का पौधा ऐसा है जिसकी जड़ें आलू से लबालब है और उसकी डालें टमाटर से झुकी जा रही हैं! जागो उत्तराखंड ने पौधे का नामकरण ‘अमाटर’ किया है!कुदरत अजीबो-गरीब कारनामे कर दिखाने में माहिर है,जिससे कई बार अविश्वसनीय नजारे देखने को मिल जाते हैं,जड़ में आलू और डाल में टमाटर कुदरती तौर पर नामुमकिन है,लेकिन ऐसा हुआ है ,इस नई किस्म को अब आलू या फिर टमाटर कहना सरासर बेमानी होता,लिहाजा दोनों को अमाटर का नाम दिया गया है (आलू +टमाटर =अमाटर) ऐसे ही मजेदार खबरों और जानकारियों के लिए आप जुड़ें रहें जागो उत्तराखंड के साथ और सब्सक्राइब करें हमारे न्यूज़ पोर्टल,यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज जागो उत्तराखंड को।