स्ट्राबेरी की खेती बन सकती है आर्थिकी का जरिया..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पॉलीहाउस में सब्जियों के अलावा स्ट्रॉबेरी की खेती किसानों के लिये आर्थिकी का बेहतर जरिया साबित हो सकती है,पौड़ी जनपद के कोट ब्लॉक में ये काम क़ामयाबी के साथ किया जा रहा है,बाजार में स्ट्रॉबेरी अच्छे दामों में बिक़ जाती है,लेकिन क्योंकि तोड़ने के बाद ये जल्दी ख़राब हो जाती है,इसलिये इसे आप कँहा बेचेंगे और इसकी मार्केट में डिमाण्ड कितनी है? इसका सही अंदाजा किसान को होना चाहिये,तब ही इसकी खेती लाभप्रद साबित हो सकती है,स्ट्रॉबेरी पौष्टिक गुणों से भरपूर है और इसका उपयोग इसे फल के रूप में खाने के अतिरिक्त जैम इत्यादि बनाने में भी किया जाता है,पौड़ी के जिला उद्यान अधिकारी डॉ नरेन्द्र कुमार ने स्ट्राबेरी की खेती के बारे में “जागो उत्तराखण्ड” के माध्यम से किसानों को जानकारी उपलब्ध करवायी है,जो इसकी खेती करने के इक्छुक किसानों के लिये उपयोगी साबित हो सकती है।