सख्तीः स्पा सेंटरों में ताबड़तोड़ छापेमारी, पुलिस ने मुखबिरों को भी किया अलर्ट…

0
55

टिहरी। टिहरी पुलिस एसएसपी नवनीत भुल्लर के दिशा निर्देशों पर अब सक्रिय हो गई है। दरअसल, मुनीकीरेती थाना अंतर्गत स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य करने वालों पर पुलिस ने खुद के साथ अब मुखबिरों को भी नजर रखने के लिए सक्रिय कर दिया है। मामला पकड़ में आते ही पुलिस और एसओजी देहात की टीम तत्काल कार्रवाई कर संबंधित को जेल की हवा खिलाएगी।

शनिवार की देर शाम मुनिकीरेती पुलिस और SOG की टीम ने स्पा सेंटरों में ताबड़तोड़ छापेमारी की, पुलिस ने संचालकों से सेंटर में आने वाले लोगों के बारे में पूछताछ की। काउंटर पर रखे गए रजिस्टर को भी जांचा।

थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि तपोवन क्षेत्र में आधा दर्जन स्पा सेंटरों में औचक निरीक्षण किया गया है। जो भविष्य में भी जारी रहेगा यदि किसी भी सेंटर में अनैतिक कार्य होता हुआ पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी के दौरान मुनी की रेती थाने के एसआई रमेश सैनी महिला उप निरीक्षक रीना नेगी,SOG से विपिन सैनी सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

सख्तीः स्पा सेंटरों में ताबड़तोड़ छापेमारी, पुलिस ने मुखबिरों को भी किया अलर्ट…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here