नैनीताल के मंगोली में प्रवासी नवल अधिकारी के संघर्ष की चाय!
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
कोरोना काल में उत्तराखण्ड के कई नवयुवक दिल्ली एनसीआर और देश के कई इलाकों से नौकरी गंवा कर वापस अपने घर पहुंचे हैं और फ़िर से अपना ही रोजगार करने का प्रयास कर रहे हैं,नैनीताल जाते हुए कालाढूंगी और नैनीताल के बीच मंगोली में हमें नवल अधिकारी मिले जिन्होंने मार्च में दिल्ली में होटल व्यवसाय में नौकरी गंवाने के बाद यहां पर ढाबा शुरू किया है,यहां पर तारीफ की बात यह है कि स्थानीय फॉरेस्ट के अधिकारी कर्मचारी, पुलिसकर्मी या पीडब्ल्यूडी आदि के लोग भी प्रवासी भाइयों का दर्द समझते हुए उन्हें सहयोग कर रहे हैं,इनके लिये आप ज्यादा कुछ न कर सको तो कम से कम इनकी दुकान पर कुछ भी खरीददारी कर या चाय पीकर इनका उत्साह वर्धन तो कर ही सकते हैं।