डोईवाला सिपेट कॉलेज में छात्रों का धरना प्रदर्शन, कोरोना काल में फीस देने में है आसमर्थ एनएसयूआई ने किया छात्रों का समर्थन

0
128

डोईवाला से आसिफ हसन की रिपोर्ट-

आज डोईवाला सिपेट कॉलेज में छात्रों ने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए धरना प्रदर्शन किया
कोरॉना काल में विद्यार्थी को किसी भी प्रकार की कोई सहायता नहीं डोईवाला सिपेट कॉलेज में छात्रों ने फीस की मांग को लेकर कॉलेज में धरना प्रदर्शन किया जिसमें छात्रों ने कहा की कॉलेज प्रशासन छात्रों को फीस के लिए परेशान कर रहा है और पूरी फीस की मांग की जा रही है
जबकि कोरोनावायरस के चलते भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार अभी कॉलेज पूरी तरह बंद है
CIPET. CSTS कॉलेज डोईवाला द्वारा पूरी फीस वसूली जा रही हैं
एक तरफ जहां कॉलेज द्वारा कोरोना बीमारी से लड़ने के लिए पीएम रिलीफ फंड मै 5 लाख की सहायता दी गई हैं।
वहीं कॉलेज स्टूडेंट फीस में किसी भी तरह की कोई सहायता नहीं कर रहा है।
वहीं समर्थन में आए ग्राम पंचायत सदस्य शुभम कांबोज का कहना है कि छात्र छात्राएं कहा से इतनी फीस देगे ओर कॉलेज वाले बोल रहे हे की 8 तारीख के बाद 500 रुपए प्रति दिन शुल्क लड़ेगा तो ये एक तरह का दबाव बनाया जा रहा है।
प्रदर्शन करने वालों में उपस्थित रहे छात्र -ऋतिक अग्रवाल वैभव सिंधवाल अभिषेक पंवार रोहन नवजीत सिंह बादल संदीप अभिषेक अखिल रोहन निखिल चौहान राहुल थापा अमित जोशी
दिलप्रीत अक्षय हिमांशु सिंह सतवीर सिंह,सतनाम सिंह आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here