रुद्रप्रयाग के चिरबटिया में प्रथम विंटर बर्ड फेस्टिवल का सफल आयोजन..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
रुद्रप्रयाग में प्रथम बार जनपद के प्रभागीय वन अधिकारी वैभव कुमार सिंह की पहल पर वन विभाग द्वारा दो दिवसीय विंटर बर्ड फेस्टिवल का आयोजन चिरबटिया में किया गया, फेस्टिवल का आनन्द लेने देशभर से सौ से अधिक पक्षी प्रेमी और विशेषज्ञ चिरबटिया पहुंचे,समुद्रतल से 7300 फीट की ऊंचाई पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने किया,जिलाधिकारी ने कहा कि चिरबटिया रुद्रप्रयाग का ही नहीं, बल्कि देश के रमणीक स्थलों में से एक है, जहां सैकड़ों प्रकार के दुर्लभ प्रजाति के पशु-पक्षी पाये जाते हैं,उन्होंने वन विभाग की इस पहल की सराहना की जनपद के प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से पक्षियों की नई प्रजाति के और विदेशी प्रवासी पक्षियों की सही संख्या का अनुमान लगाने मे सहायता मिली है, जिससे कि उनके संरक्षण के लिए जरूरी कदम उठाए जाते हैं। चिरबटिया बर्ड वाचिंग के लिए एक उपयुक्त स्थान है।प्रयागराज विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डा. रघु सिन्हा ने कहा कि बर्ड वाचिंग पर्यटन और रोजगार का एक बडा माध्यम बन रहा है। सरकार और स्थानीय लोगों को चाहिए कि पर्यावरण संरक्षण के साथ इसे आगे बढ़ाना चाहिए। लोक कवि मुरली दीवान, जगदम्बा चमोला, ओम प्रकाश सेमवाल ने कविता पाठ कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया तो वहीं शिक्षक दीपक भट्ट, राजमोहन गुंसाई, कैलाश मैठाणी और राजेन्द्र गोस्वामी ने पपेट शो के जरिए पक्षियों के प्रति लोगों को जागरुक किया। महोत्सव मे कोटद्वार से पहुंचे बर्ड वाचर राजीव बिष्ट ने देशभर में पाये जाने विभिन्न पक्षियों की फोटो प्रदर्शनी लगाई।