सुप्रीम कोर्ट की वकील का पति ने ही कर दिया मर्डर..!

0
615

सुप्रीम कोर्ट की वकील का पति ने ही कर दिया मर्डर..!

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

रविवार को एक शख्स ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी बहन फोन नहीं उठा रही है! अनहोनी की आशंका जताने के बाद जब पुलिस नोएडा सेक्टर-30 स्थित डी ब्लॉक की कोठी का दरवाजा तोड़कर अंदर गयी,तो वहां सुप्रीम कोर्ट की वकील रेणु का शव मिला और पति नितिन मौके पर मौजूद नहीं था। मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।बाद में महिला वकील की हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या करने के बाद उसने ख़ुद को कोठी के ही एक स्टोर रूम में बंद कर लिया था।पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान उसे वंहा से पकड़ लिया।दरअसल सुप्रीम कोर्ट की वकील पत्नी रेणु की हत्या करने के बाद पति नितिन कुछ देर तक परेशान रहा, फिर पुलिस से बचने के लिये स्टोर रूम में छिप गया। उसकी योजना थी कि अगर वह पुलिस से बच गया, तो अगले दिन यूनाइटेड किंगडम चला जाएगा।इधर, पुलिस के सामने रेणु के परिजनों ने आरोपी के विदेश भागने की आशंका जताई तो पुलिस ने एक घंटे में ही लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी करा दिया। जब पुलिस ने नितिन नाथ को स्टोर रूम से दबोचा,तो उसके पास से पासपोर्ट और ब्रिटिश के कागजात मिले हैं।बताया जाता है कि नितिन ने ब्रिटिश नागरिकता ले रखी है या नागरिकता लेने की तैयारी में था। इस मामले में पुलिस आधिकारिक तौर पर कुछ बता नहीं रही है,पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है। इस तरह की जानकारी सामने आ रही है कि नोएडा की प्रॉपर्टी को बेचकर आरोपी ब्रिटेन में बसने की योजना बना रहा था।पुलिस को आरोपी की जेब से पासपोर्ट और यूके के दस्तावेज मिले हैं। जिसमें यूके का भी आइडेंटिटी कार्ड बरामद होना बताया जा रहा है। पुलिस पूछताछ में बताया कि नितिन तीन महीने से कोठी को बेचने की तैयारी कर रहा था। इसके बाद से ही पति-पत्नी के बीच मनमुटाव बढ़ गया था।रेणु व नितिननाथ का एक बेटा मानस गौतम है। वह यूएसए की फाइनेंशियल कंपनी में काम करता है और वहां म्यूचुअल फंड एनालिस्ट हैं। वह पत्नी और बच्चों के साथ यूएसए में रहता है। वह है। वर्ष 2015 से वह भारत नहीं आया है।माँ की मौत की सूचना उसे दे दी गई और वह जल्द ही भारत आने वाले हैं। बताया जाता है कि बेटे के पिता से अच्छे संबंध नहीं हैं।इस हाईप्रोफाइल घटना के बाद पुलिस हर कदम पर एहतियात बरत रही है। महिला वकील के शव का पोस्टमार्टम सोमवार को डॉक्टरों के पैनल ने किया और इसकी पूरी वीडियोग्राफी कराई गई है। वहीं, विसरा भी सुरक्षित रखा गया है। पुलिस के मुताबिक,पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना बताया गया है।रेणु को बोन और ब्लड कैंसर था। करीब एक महीने पहले कैंसर ठीक हो गया था। इसके साथ ही पैंक्रियाज में भी कुछ दिक्कत थी। इन बीमारियों के कारण डॉक्टरों की सलाह पर वह घर में 20 से 22 डिग्री तापमान में रहती थी। इसी कारण घटना के दौरान एसी चालू था और जब पुलिस जाँच के लिए पहुंची तब भी एसी चल रहा था।आरोपी नितिननाथ सिंह 1986 बैच के भारतीय सूचना सेवा का अधिकारी है। वर्ष 1998 में उसने उस वक्त वीआरएस ले लिया था,जब केंद्र सरकार की तरफ से एक योजना आई थी कि 10 साल की नौकरी के बाद पूरा पेंशन मिलेगा।वीआरएस लेने के बाद उसने यूएसए की इनोडाटा कंपनी में काम किया और बाद में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में भी अधिकारी रहा। वर्तमान में वह कुछ नहीं कर रहा था और कोठी बेचकर सेक्टर-26 में नया घर खरीदना चाह रहा था, जबकि पत्नी की इच्छा सेक्टर-30 स्थित पुश्तैनी कोठी में ही रहने की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here