देहरादून के सहसपुर थाने में पुलिस कस्टडी में मौत!

0
470

देहरादून के सहसपुर थाने में पुलिस कस्टडी में मौत!

गौरव तिवारी,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

देहरादून जिले के बहुचर्चित सहसपुर थाने में पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है,पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है,मगर यह बात गले से नीचे नहीँ उतर रही है,मृतक का नाम अभिनव उम्र 25 वर्ष है,अभिनव जिला बलिया उत्तरप्रदेश क़ा रहने वाला बतया जा रहा है,पुलिस ने कल रात इसे एक महिला की शिकायत पर गिरफ्तार किया था,पुलिस बता रही है कि अभिनव ने कंबल से ख़ुद को फांसी लगायी है,मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है,बाकी तस्वीर तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पायेगी, परंतु सहसपुर थाना प्रभारी पी. डी, भट्ट की हिरासत में मौत का यह पहला मामला नहीं है, इससे पूर्व 2012 में भी धारा चौकी देहरादून में रहते हुए भी इनकी हिरासत में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत क़ा मामला प्रकाश में आया था!क्या इसे महज़ इत्तेफ़ाक़ माना जाये?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here