स्वच्छ पहाड़ अभियान के तहत एसएचओ श्रीनगर के सहयोग से चलाया गया स्वच्छता अभियान..
भास्कर द्विवेदी,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
श्रीनगर गढ़वाल के युवाओं की अनूठी पहल स्वच्छ पहाड़ अभियान के तहत श्रीनगर गढ़वाल के आसपास के सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण और युवाओं की भागीदारी और सहभागिता बढ़ाने का अनूठा संदेश दिया गया, टीम श्रीनगर कनैक्ट के स्वच्छ पहाड़ अभियान के तेरहवें सप्ताह को सफल बनाने के लिए हरीओम चौहान,एसएचओ,कोतवाली श्रीनगर गढ़वाल,अपनी पुलिस टीम के साथ पर्यावरण संरक्षण में मुख्य सहयोगी की भूमिका में शामिल हुए और टीम स्वच्छ पहाड़ अभियान के सदस्यों के विशेष आग्रह पर उनके सहयोग से बुगाणी रोड पर 2 बोर्ड और 3 बैनर लगाए ये,जिसमें लोगो से स्वच्छता की अपील और सार्वजनिक स्थल पर खुले में शराब पीने व कूड़ा करने प्रतिशोध अधिनियम 2016″ की धारा 10(1) के अंतर्गत कारवाही करने नोटिस लगाया गया, इस दौरान एसएचओ चौहान द्वारा टीम स्वच्छ पहाड़ को आश्वासन दिया गया कि वे नियमित रूप से युवाओं की टीम का सहयोग देते रहेंगे एवं सभी सार्वजनिक स्थानों पर अपनी गस्त बढ़ाएंगे और दोषियों के खिलाप उचित कारवाही करेंगे इस दौरान टीम स्वच्छ पहाड़ के द्वारा चौहान को हस्तनिर्मित टीम के द्वारा खाली बोतलों से बना गुलदस्ता स्मृति के रूप में भेंट किया गया ,आपको बताते चलें कि टीम स्वच्छ पहाड़ अभियान की स्थापना इस वर्ष के लाकडाऊन 1 मई 2021को हुई क्योंकि कोविड 19 के दौरान जब ये प्रवासी युवा जंगल भ्रमण को निकले तो इन्होंने जगह जगह पर गंदगी,खाली बोतलें,बिखरी पड़ी पोलीथीन प्लास्टिक देखा तो इनके मन में इस विषय पर कुछ नया करने का विचार आया,उस समय ये महज चार युवा थे और इन चार युवाओं के इस अभियान में आज सैकड़ों की संख्या में अलग-अलग क्षेत्रों से लोग जुड़कर पर्यावरण संरक्षण का बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं ,इस स्वच्छ पहाड़ अभियान की शुरुआत करने वाले युवाओं में अनूप बिष्ट,सुमन जोशी,गौरव सिलोड़ी, वीरेंद्र सिंह रावत मुख्य भूमिका में शामिल थे,जागो उत्तराखंड इन समस्त युवाओं को सहयोग और समर्थन के साथ इनके कार्यक्रमों का अपने न्यूज पोर्टल और साप्ताहिक न्यूज पेपर में भी प्रकाशित करके सहयोग करता रहेगा,सफल अभियान के बाद टीम स्वच्छ पहाड़ अभियान ने एसएचओ चौहान और पुलिस विभाग का शुक्रिया अदा किया।अभियान में टीम के सदस्य अनूप बिष्ट, गौरव सिलोड़ी, विरेन्द्र सिंह रावत,सुमन रावत,कुलदीप वर्मा,लक्ष्मण कांडपाल,अजय पोखरियाल,किशोर जोशी,मनमोहन नेगी, सिद्धार्थ मियां, अनूप रावत,संजय भाई, रोबिन असवाल, अरविंद, प्रशांत डोभाल, सुभम, रचना,सुमन आदि सम्मिलित थे।