T-20 World Cup: भारत को दूसरे सेमीफाइनल में मिली करारी हार, फाइनल में इंग्लैंड और पाक…

0
63

IND vs ENG 2nd Semifinal: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। मुकाबले में इग्लैंड की जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी। इंग्लैंड फाइनल में पहुंच गया है। अब इंग्लैंड की टीम 13 नवंबर को फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेलेगी।

मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। तो वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने शानदार अर्धशतक जड़े। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की अर्धशतकी पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 169 रन का टारगेट दिया।

जिसके बाद मैदान में उतरी इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को बुरी तरह हरा दिया। बटलर और हेल्स दोनों अर्धशतक जड़कर क्रीज पर डटे रहे। टीम ने लक्ष्य का पीछा कर 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 170 रन बनाए। इसके साथ ही इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है जहां उसका सामना पाकिस्तान से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here