पौड़ी की टंगरोली ग्रामसभा विधानसभा चुनाव का करेगी बहिष्कार!..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
37- पौड़ी विधानसभा के कल्जीखाल ब्लॉक के टंगरोली गाँव के ग्रामीणों ने एक खुली बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का फैसला लिया है। ग्रामीण,गाँव के विकास से असंतुष्ट हैं,ग्रामीणों का कहना है कि देश आजादी का 73 वें वर्ष का अमृत महोत्सव मना रहा है, लेकिन ग्रामीणों के बार-बार शासन-प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद भी सड़क व पेयजल की समस्या बरकरार है।ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण आदिमानव की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। महिलाओं को दो किलोमीटर तक की दूरी तय कर पेयजल लाना पड़ता है और जानवरों के लिये भी पीने के पानी का अभाव है,साथ ही सड़क की दुर्दशा भी लगातार बनी हुयी है।हर बार चुनाव आने पर नेता साल वोट डालने को लेकर तरह-तरह के प्रलोभन और आश्वासन देते हैं, लेकिन जमीन पर कार्य नहीं दिखाई देता,लिहाजा ग्रामीणों ने चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने का फैसला लिया है।