देहरादून । हिमालयन बज द्वारा आयोजित मिस्टर एंड मिस देहरादून 2020 का ग्रैंड फिनाले तनिष्क राय और स्वाति जुयाल ने जीता। जबकि पहली रनर्स अप पोजिशन में रिया असवाल और तमनदीप चावला ने रहे। जबकि महिमा नेगी और असद दूसरे रनर्स अप रहे।
पेजेंट के ऑडिशन और अन्य दौर एक ऑनलाइन मंच पर आयोजित किए गए थे। इस प्रतियोगिता में देहरादून के कुल 14 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के निर्णायकों में मिस्टर अर्थ अम्बैसडर अभिषेक कपूर, डांस इंडिया डांस फेम सरंग राय, मॉडल ट्विंकल थापा, फैशन फोटोग्राफर संदीप पठानी और मिस्टर एंड मिस देहरादून 2019 आयुष्मान गुजराल और राधिका चांदना शामिल रहे। प्रतियोगियों का आंकलन प्रतिभागियों के आत्मविश्वास, शैली, हास्य की भावना और उनके समग्र व्यक्तित्व के आधार पर किया गया। कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए निदेशक हिमालयन बज, गौरवेश सिंह ने कहा कि ऐसे समय में संपूर्ण दुनिया वर्चुअल स्पेस को अपना रही है। जहां कई फिल्में डायरेक्ट डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही हैं और शिक्षा को भी ईकृलर्निंग का रूप दिया गया है। ऐसी महामारी में लोग एक दूसरे से ऑनलाइन कनेक्ट कर पा रहे हैं। इस परिदृश्य को देखते हुए इस प्रतियोगिता की मेजबानी ऑनलाइन करने का सोचा। हालांकि इस ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन करना थोड़ा मुश्किल था लेकिन हिमालयन बज की टीम ने कार्यक्रम को एक शानदार सफलता बनाने की पूरी कोशिश की।