उत्तरकाशी में पर्यटन विभाग के तत्वावधान में दस दिवसीय एडवेंचर फाउण्डेशन प्रशिक्षण व शिवलिंग’’ शिखर का आरोहण!..

0
373

उत्तरकाशी में पर्यटन विभाग के तत्वावधान में दस दिवसीय एडवेंचर फाउण्डेशन प्रशिक्षण व शिवलिंग’’ शिखर का आरोहण!..

सूर्यप्रकाश,जागो ब्यूरो चिन्यालीसौड़:

उत्तरकाशी में पर्यटन विभाग के तत्वावधान में दस दिवसीय एडवेंचर फाउण्डेशन प्रशिक्षण व शिवलिंग’’ शिखर का आरोहण के लिए 6 सदस्यीय विदेशी दल को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।साहसिक खेलों में रूचि रखने वाले जनपद उत्तरकाशी के युवक/युवतियों को निःशुल्क प्रथम 10 दिवसीय एडवेंचर फाउण्डेशन प्रशिक्षण का आयोजन बुधवार से शुरू हो गया है,जो 24 सितम्बर तक संचालित होगा। जिसमें 08 युवक, 12 युवतियां सहित कुल 20 प्रतिभागी शामिल है।प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को पर्वतारोहण से सम्बन्धित उपकरणों की जानकारी, बाउल्डिंग, राॅक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग, जुमारिंग, रिवर क्रासिंग, ट्रेकिंग,फस्ट एड, फ्लोरा एण्ड फोना आदि के सम्बन्ध में बेसिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।वहीं साहसिक पर्यटन को बढावा देने के उददेश्य से कोविड-19 वैश्विक महामारी-2019 के पश्चात प्रथम बार विदेशी दल (स्विटजरलैण्ड एवं आस्ट्रिया) ‘‘शिवलिंग’’ पर्वत शिखर के आरोहण के लिए भारत सरकार एंव उत्तराखण्ड सरकार द्वारा अनुमति प्रदान की गई है,जिसमें 06 सदस्यीय विदेशी दल ‘‘शिवलिंग’’ पर्वत का आरोहण करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here