घर में घुसकर चेन लूटने वाली महिला को कैंट थाना,बिंदाल चौकी पुलिस ने दबोचा!..
गौरव तिवारी,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की चेन लूट की घटना को अंजाम देने वाली एक महिला अभियुक्ता को पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आधे घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया,घटना में महिला का सहयोग करने वाली नाबालिग युवती को भी पुलिस द्वारा संरक्षण में ले लिया गया है और महिला के कब्जे से लूटी गई चेन बरामद कर ली गयी है।कल शुक्रवार अट्ठाइस मई को वादी शोयव अहमद पुत्र इकराम निवासी महेंद्र विहार बल्लूपुर रोड देहरादून के द्वारा सूचना दी गई कि उनकी दादी महमूदा घर के भूतल में आराम कर रही थी और उनका परिवार उपरी मंजिल पर खाना खा रहा था,इस दौरान दो महिलाओ द्वारा उनके घर में आकर उनकी दादी को बातों में उलझाकर उनके गले से चेन खींच ली तथा मौके से फरार हो गई! उनकी दादी उम्रदराज होने के कारण बोल नहीं सकती है और किसी तरह उनके द्वारा ऊपरी मंजिल पर आकर परिजनों को उक्त घटना के संबंध में बताया गया,वादी द्वारा अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस टीम को उपलब्ध कराई गई,इस संबंध में चौकी बिंदाल पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 144/21 धारा 452/392 भा.द.वि. पंजीकृत करते हुऐ घटना के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।दिन दहाड़े घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला के साथ हुई चेन लूट की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर घटना के त्वरित खुलासे हेतु टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गये,साथ ही जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में स्थापित बैरियर्स पर संदिग्ध महिलाओं की तलाश हेतु सभी आने जाने वाले वाहनों के सघन चेकिंग के निर्देश दिए गये,गठित पुलिस टीमो द्वारा वादी के घर के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर घटना को अंजाम देने वाली महिलाओं के हुलिए के संबंध में जानकारी ली गई तथा उक्त हुलिये से मिलती-जुलती संदिग्ध महिलाओं की तलाश हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली केंट के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीमों को प्रेमनगर,आईएसबीटी तथा रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों की ओर रवाना कर स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया,पुलिस टीमों द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही के परिणाम स्वरूप लूट की घटना को अंजाम देने वाली दोनो महिलाओं को रेलवे स्टेशन के पास से लूटी गई चेन के साथ सूचना मिलने के आधा घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया! पूछताछ में गिरफ्तार महिला द्वारा अपना नाम सावित्री पत्नी अमित निवासी मद्रासी कॉलोनी लक्खीबाग निकट रेलवे स्टेशन थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र अट्ठावन वर्ष तथा साथ पकड़ी गई लड़की उम्र सोलह वर्ष को अपनी पुत्री बताया तथा बताया कि हम भीख मांगने का काम करते हैं और अकसर महेंद्र विहार बल्लूपुर रोड में आते-जाते रहते हैं,पूर्व में भी हम उस घर में भीख माँगने के लिए गए थे,वहां हमने देखा कि एक बुजुर्ग महिला अक्सर अकेले बैठे रहती है और अधिकतर समय परिवार के अन्य सदस्य ऊपरी मंजिल में रहते हैं। आज मौका देखकर हम उस घर में घुसे व बुजुर्ग महिला को घर पर अकेला पाकर चैन छीन कर भाग गए।पुलिस टीम में विद्या भूषण नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैन्ट देहरादून,प्रवीण कुमार सैनी,प्रभारी चौकी बिंदाल थाना कैंट,देहरादून,म.कानि.सुनीता पवार,कानि.अरविंद कुमार,कानि.दलीप सिंह, कानि.सोहन सिंह आदि शामिल थे।