जागो उत्तराखण्ड ब्रेकिंग
26 पेटी देशी शराब व 10 कट्टे चावल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो धूमाकोट रिपोर्ट:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढ़वाल के आदेशानुसार नशे की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध पुलिस के धर-पकड़ अभियान लगातार जारी है,इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक धुमाकोट मय फोर्स देखरेख शान्ति/कानून व्यवस्था तथा यातायात चैकिंग/ संदिग्धों पर निगरानी में मामूर थे दौरानें चैकिंग दिर्गालीखाल तिराहे से अभियुक्त 1- जामीर पुत्र रहीश अहमद नि0 बिलासपुर जिला रामपुर 2- सूरजीत पुत्र दुलारसिंह नि0 रामनगर जिला नैनीताल के कब्जे से 26 पेटी अवैध देशी शराब व 10 कट्टे चावल बरामद किया गयी। जिनके विरुद्ध थाना धुमाकोट पर मु0अ0सं0- 10/19 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त नाम पता –
1- जमीर पुत्र रहीश अहमद नि0 बिलासपुर जिला रामपुर
2- सूरजीत पुत्र दुलारसिंह नि0 रामनगर जिला नैनीताल
बरामद माल-
1- 26 पेटी देशी अवैध शराब व 10 कट्टे चावल
2-पिकअप वाहन संख्या UK 01CA 0233
पुलिस टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल
2- कानि0 कुलदीप
3- कानि0 राकेश
4- कानि0 दीपक