पूर्व विधायक पौड़ी मुकेश कोली के जीजा को भालू ने बुरी तरह नोचा! ..

0
1066

पूर्व विधायक पौड़ी मुकेश कोली के जीजा को भालू ने बुरी तरह नोचा! ..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पट्टी बनगढस्युं कोट ब्लॉक ग्राम गोर्थ के एक गरीब और मेहनत करके अपनी दिनचर्या शुरू कर खाने वाले काश्तकार रघुबीर सिंह को भालू ने बुरी तरह नोच डाला है,जिससे ग्रामीण रघुबीर सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है,आनन फानन में घायल को श्रीनगर बेस अस्पताल में तत्काल भेजा गया,आज कल क्षेत्र में जानवरों के हमलों की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ने लगी हैं,जानकारी प्राप्त हुयी हैकि जख्मी व्यक्ति पूर्व विधायक मुकेश कोली के रिश्ते में जीजा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here