Breaking: उत्तराखंड कैडर की IAS महिला के साथ अभद्रता का मामला,अब कार्रवाई में जुटा प्रशासन…

0
54

देहरादूनः भारत सरकार में प्रतिनियुक्त पर तैनात उत्तराखंड कैडर की एक सीनियर आईएएस अधिकारी 2 दिन पूर्व चकराता क्षेत्र में घूमने पहुंची थी। बिसोई क्षेत्र में आईएएस अधिकारी कार से उतरी और प्रकृति के नजारों को देख रही थी तभी एक बाइक सवार मौके पर पहुंच गया आरोप है कि आईएएस अधिकारी से बाइक सवार युवक ने बदसलूकी की।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कहासुनी के बाद आईएएस अधिकारी और युवक के बीच नोकझोंक हो गई उसके बाद आईएएस अधिकारी वापस लौट गई दिल्ली जाने पर आईएएस अधिकारी ने डीएम देहरादून को मामले की जानकारी दी आईएएस अधिकारी ने बाइक सवार की बाइक का नंबर आदि जानकारी भी डीएम को दे दी है डीएम ने कहा कि आईएएस अधिकारी प्रतिनियुक्त पर भारत सरकार में है इस मामले में एसडीएम चकराता सौरभ असवाल को बाइक का नंबर बाइक सवार का हुलिया आदि देकर जांच के निर्देश दिए गए हैं।

अभी इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है लेकिन जांच के सख्त निर्देश दिए हैं जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी वहीं देर रात एसडीएम चकराता सौरव असवाल ने कहा कि आईएएस अधिकारी के साथ पहुंचे दो महिलाओं ने भी इस मामले में शिकायत पत्र भेजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here