पूरे गाँव की बिजली अचानक काट,विद्युत विभाग कर रहा 25 अनुसूचित जाति के परिवारों का शोषण..

0
949

पूरे गाँव की बिजली अचानक काट,विद्युत विभाग कर रहा 25 अनुसूचित जाति के परिवारों का शोषण..
गौरव तिवारी,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

टिहरी जिले के देवप्रयाग विकासखण्ड के क्यारसौड़ गाँव के 25 अनुसूचित जाति के परिवारों को आज विद्युत विभाग की लापरवाही से अंधेरे में रहना पड़ रहा है। यह गाँव भागीरथी नदी के किनारे ऊंचे पहाड़ पर दूरस्थ बसा हुआ है,यहाँ पर गाँववासियों को कुटीर ज्योति योजना के तहत विद्युत कनेक्शन आबंटित किये गए थे। कनेक्शन होने के बाद आज तक इस गाँव में कभी कोई विद्युत कर्मचारी नहीं आया था।आरोप है कि इस गाँव के बिजली के बिल भी गाँव से लगभग 10 किलोमीटर दूर पौड़ीखाल बाजार में किसी दुकान पर अंदाजे से बना कर दे दिये जाते थे,जो कभी गाँव वाले के पास जाते और कभी नहीं पहुचते थे। आज विद्युत विभाग के कुछ कर्मचारी पहली बार गाँव गये व गाँव वालों को 12000 से 25000 रुपये के अनाप- शनाप बिल पकड़ा कर आ गए व उन लोगों के बिजली के कनेक्शन भी काट दिए। जिससे पूरा गाँव अंधेरे में है। पहाड़ के दुर्गम इलाके में व जंगल के नजदीक गाँव बसा होने से यहाँ जंगली जानवरों का भी खतरा बना हुआ है।गाँव वालों का कहना है कि यदि अंधेरे की वजह से गाँव में कोई भी अप्रिय घटना होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी विद्युत विभाग के कर्मचारियों की होगी, जिन्होंने बिना किसी नोटिस के उनके विद्युत कनेक्शन काट दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here