हरिद्वार । पूर्व जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस,हरिद्वार राजीव चैधरी ने बयान जारी कर कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जिस तरह से चोरी से बिना चर्चा किये जो किसान बिल पास किया हैं। इस बात से ही मोदी सरकार मन्शा शक के दायरे में आ जाती है। इस बिल की वजह से किसान का बहुत बड़ा अहित होने वाला है । देश की बड़ी कंपनी मनमानी करेंगी। अगर सरकार की मंशा ठीक है तो सरकार स्पष्ट करे ये कंपनियां अगर समर्थन मूल्य से कम पर लेंगी। तो क्या उनपर कानूनी कार्यवाही हो सकती हैं। मगर सरकार इस चुप है। उेच पर सरकार को अपना रुख साफ करना चाहिए मगर सरकार आज कुछ बड़े उद्योगपति यो के हाथ का खिलौना बन गयी हैं। राजीव चैधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि एक सच्चा कांग्रेस का कार्यकर्ता होने के नाते ओर किसान होने के नाते ये एलान करता हूँ कि मोदी सरकार या तो इस काले कानून को वापिस ले नही तो सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेंगे।