10 दिवसीय राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला-2023 में राज्यपाल में किया प्रतिभाग, ये रहा खास…

0
49

Tehri News: पूर्णानन्द खेल मैदान मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल में आयोजित 10 दिवसीय राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला-2023 में रविवार तक 06 दिन में एक करोड़ से अधिक की बिक्री की गई, जिसका सीधा लाभ स्वयं सहायता समूहों को मिलेगा। सरस मेले के सातवें दिन सोमवार को प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.)  गुरमीत सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर सहकारिता विभाग से एकता स्वंय सहायता समूह को 2 लाख तथा चन्द्रमोहन सिंह एवं ममता देवी को स्वरोजगार हेतु एक एक लाख के ऋण चैक वितरित किए गए।

वहीं मत्स्य पालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने, त्रैमासिक दुग्ध उत्पादन में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने, मुर्गी पालन/पशुपालन के लाभार्थियों तथा क्लीन एण्ड ग्रीन ग्राम चयनित होने पर लाभार्थियों को स्मृति चिन्ह् एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमे मत्स्य विभाग से सूरजपाल सिंह, जयपाल सिंह एवं विरेन्द्र सिंह, डेरी विकास विभाग से सरोजनी देवी एवं सरिता देवी, पशुपालन विभाग से रेखा रावत, रीना देवी एवं सचिन तथा पंचायती राज विभाग से क्लीन एण्ड ग्रीन ग्राम चयनित होने पर प्रधान ग्राम जड़धार चंबा प्रिति जडधारी एवं प्रधान ग्राम चोपडियालगांव चम्बा सीमा डबराल को सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही बाल विकास विभाग द्वारा कु. आदिति ग्राम आगर, कु. आरूषि एवं केशव ग्राम बोरगांव को अनाथ प्रमाण पत्र, धात्री शालू देवी एवं हिमानी देवी को महालक्ष्मी किट वितरित की गई। कृषि विभाग से भागीरथी स्वयं सहायता समूह चम्बा सुनीता देवी तथा घण्टाकर्ण स्वयं सहायता समूह चम्बा मुनीदेवी को स्मृति चिन्ह् एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

सरस मेले में यूनिक महिला स्वयं सहायता समूह मैसूर कर्नाटक द्वारा कुल 01 लाख 42 हजार 526 रूपये की बिक्री करने पर तथा उत्तराखण्ड राज्य की यूके हाउस स्वयं सहायता समूह नरेन्द्रनगर द्वारा कुल 01 लाख 34 हजार की बिक्री करने पर स्मृति चिन्ह् एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं दैनिक सर्वाधिक ब्रिकी वाले अन्य समूहों को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही दिनांक 25 सितम्बर, 2023 को टिहरी झील में 15 किलोमीटर की दूरी में तैराकी करने वाले पिता पुत्र त्रिलोक सिंह, ऋषभ रावत एवं पारस रावत को सम्मानित किया गया।

सरस आजीविका मेला 12 अक्टूबर, 2023 तक आयोजित किया जायेगा। मेले में उत्तराखण्ड सहित देश के विभिन्न राज्यों से आये ग्रामीण महिला उद्यमियों के 142 स्टॉल स्थापित किये गये हैं, जिसमें उत्तराखण्ड के 97 तथा अन्य राज्यों के 45 स्टॉल शामिल हैं। इसके साथ ही मेले में विभिन्न विभागों के जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित 50 स्टॉल स्थापित किये गये हैं।

सोमवार को खबर लिखे जाने तक सरस मेले में सूचना विभाग के तत्वाधान में श्रीदेव सुमन नाट्य सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। वहीं जिला युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत को सोमवार को महिला/युवक मंगल दल भिलंगना द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई। शिक्षा विभाग के तत्वाधान में स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल द्वारा लोक नृत्य के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर इस ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, सीडीओ मनीष कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी/ कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं, सांस्कृतिक दल कलाकार एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here