उत्तरप्रदेश के मुखिया योगी के शपथ ग्रहण की खुशी उनके गाँव पंचुर,यमकेश्वर पौड़ी में भी जमकर मनाया जा रहा है जश्न..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम 4:00 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। एक और जँहा लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया गया है तो वहीं शपथ ग्रहण समारोह से पहले उत्तराखंड में भी जश्न का माहौल देखा जा रहा है।दरअसल, योगी आदित्यनाथ का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल, जनपद की यमकेश्वर विधानसभा के पंचुर गाँव में हुआ है और उनके परिवार के सदस्य मां और भाई यही रह रहे है। एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे योगी आदित्यनाथ के परिजन इस पल को बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं। दरअसल, पौड़ी जिले के पंचुर गाँव में योगी आदित्यनाथ का पूरा परिवार रहता हैं।उनके घर पर सुबह से ही जश्न मनाया जा रहा है आसपास के लोगों का उनके घर में जमावड़ा लगा हुआ है। यही नहीं,उनके पैतृक घर पर ढोल नगाड़ों पर लोग नाचते हुए अपना खुशी जाहिर कर रहे है। हालांकि, होली का पर्व बीत गया है,लेकिन उत्तराखंड के तमाम जगहों पर जहां कुछ दिनों पहले भाजपा के द्वारा सत्ता पर काबिज होने के चलते होली का माहौल देखा गया। तो वही, पौड़ी के पंचूर में होली मनाया जा रहा है। साथ ही वहा पर भजन और कीर्तन भी किया जा रहा है।