दुःखद: दून अस्पताल में लचर व्यवस्था, आईसीयू के इंतजार में मरीज ने दम तोड़ा,,

0
65

देहरादून: दून अस्पताल में आईसीयू के इंतजार में एक मरीज ने दम तोड़ दिया है। मंगलवार को एक बुजुर्ग को 4 घंटे इमरजेंसी में ही इंतजार करना पड़ा। आईसीयू से दूसरा मरीज डिस्चार्ज या शिफ्ट होता। उनकी मौत हो गई। कर्मचारियों की इस कदर कमी है कि मरीजों की ईसीजी के लिए भी इमरजेंसी में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

सुबह से लेकर दोपहर तक करीब 10 मरीजों को यह कहकर लौटाया गया,कि आईसीयू में जगह नहीं और कर्मचारियों की कमी बनी है। आपको बता दे कि 10 और 11 वार्ड को कर्मचारियों की कमी से बंद कर दिया गया है। अस्पताल में आईसीयू का संचालन करना मुश्किल हो गया है। इसकी वजह से अस्पताल में महज 13 बेड का आईसीयू ही संचालित है और पीआईसीयू चल रहा है।

9 कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। 100 आईसीयू बेड का दावा करने वाले दून अस्पताल में अब आईसीयू बेड कम संचालित होने से मरीजों पर आफत आ पड़ी है गंभीर मरीजों को यहां से लौटाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here