तीर्थ पुरोहितों का धरना 40वें दिन भी जारी रहा

0
118

हरिद्वार । तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना चालीसवें दिन में प्रवेश कर गया है। उपवास पर आकाश पंचोली व अनिल कौशिक रहे। सौरभ सिखौला ने कहा मैं ह्रदय से भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत का धन्यवाद करता हूँ के उन्होंने माँ गंगा जी में अपनी आस्था श्रद्धा को सबके सामने जाहिर किया और हमारा मनोबल बढ़ाया सही को सही कहना ही सही है माँ गंगा जी आप पर सदा कृपा बनाएँ रहें, हम पुरोहित हैं और पुरोहित जो इस पुर का हित करता है।
वयं राष्ट्रे जागृयाम.. सत्यम शिवम सुंदरम यह पथ सनातन है। समस्त देवता और मनुष्य इसी मार्ग से पैदा हुए हैं तथा प्रगति की है। हे मनुष्यों आप अपने उत्पन्न होने की आधाररूपा अपनी माता को विनष्ट न करें, ऋग्वेद में कहा गया है। उन्होंने कहा कि सनातन का अर्थ है जो शाश्वत हो, सदा के लिए सत्य हो। जिन बातों का शाश्वत महत्व हो वही सनातन कही गई है। जैसे सत्य सनातन है। ईश्वर ही सत्य है, आत्मा ही सत्य है, मोक्ष ही सत्य है और इस सत्य के मार्ग को बताने वाला धर्म ही सनातन धर्म भी सत्य है। वह सत्य जो अनादि काल से चला आ रहा है और जिसका कभी भी अंत नहीं होगा वह ही सनातन या शाश्वत है। जिनका न प्रारंभ है और जिनका न अंत है उस सत्य को ही सनातन कहते हैं। यही सनातन धर्म का सत्य है इसी सनातन धर्म को सदियों से निभाने को माँ गंगा धरती पर हैं सरकारों का माँ गंगा का नाम परिवर्तन करना सनातन धर्म विरूद्ध है धर्म पर कुठाराघात करने से अपना ही नाश होता है। हमें माँ गंगा का सम्मान वापस चाहिए, ये हमारा गंगा पुत्र होने के नाते ये अधिकार है। धरना स्थल पर अनिल कौशिक,विमल कोशिश पटुवर, प्रदीप निगारे, आकाश पंचोली,पुरुषोत्तम पचभैय्या, उमाशंकर वशिष्ठ,अभिषेक वशिष्ठ, सौरभ सिखौला, सिद्धार्थ त्रिपाठी, आदित्य वशिष्ठ, मनीष शर्मा, निखिल शर्मा, भवेश सिखौला, राकेश विधयाकुल, सुनील चाकलान, मोहित गोस्वामी, अमित झा, सुशील चाकलान, राजीव झा, धीरज पचभैय्या, अविनाश शुक्ला,शिव कान्त सिखौला आदि पुरोहित मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here