झाझरा रेंज में ज़मीन में दफ़्न पेड़ों के निकलने का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी,लेकिन हैरानी कि इतने गम्भीर मामले के खुलासे के बावजूद डीएफओ देहरादून अभी तक नहीं पहुँचे मौके पर!…
गौरव तिवारी,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
देहरादून वन प्रभाग की झाझरा रेंज में आज दूसरे दिन भी खुदाई हुई जहां कल 29 नग पेड़ दफ़्न मिले थे,वहीं आज भी खुदाई की गई जिसमें 6 दफ़्न पेड़ मिले हैं। उप प्रभागीय वन अधिकारी देहरादून व रेंज अधिकारी झाझरा की निगरानी में आज भी खुदाई की गई। बारिश की वजह से मिट्टी गीली हो गई,जिससे जेसीबी मशीनों को खुदाई करने में दिक्कतें आ रही हैं।मौके पर उप प्रभागीय वन अधिकारी, रेंजर व मीडिया कर्मी तो सुबह से शाम तक मौजूद हैं,लेकिन हैरानी है कि इतने बड़े भ्रष्टाचार के मामले का खुलासा होने के बाद भी प्रभागीय वन अधिकारी देहरादून ने अपने कार्यालय से मात्र 15 किलोमीटर दूरी पर घटना स्थल का निरीक्षण करने जहमत नहीं उठाई। इससे आप डीएफओ देहरादून के पेड़ों के प्रति प्रेम व अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने के जज़्बे का अंदाजा लगा सकते हैं।पूर्व रेंजर जितेंद्र गुसाईं से जब मीडिया कर्मियों ने इस प्रकरण के बारे में बात की तो वह खुद को बेगुनाह बताते रहे और मामला वर्तमान रेंज अधिकारी के कार्यकाल का मामला बोल के पल्ला झाड़ते नजर आए। इस मामले में जब जागो उत्तराखंड ने अपनी पड़ताल की तो पता चला कि सेटेलाइट फोटो में तो अगस्त 2023 व उसके बाद घटनास्थल पर पेड़ नहीं दिख रहे हैं,फिर वर्तमान रेंजर दीक्षा जिन्होंने नवम्बर माह में चार्ज संभाला तो यह प्रकरण कैसे उनके समय का हो सकता है?फिलहाल प्रदेश की राजधानी में वन विभाग के अधिकारियों के काले कारनामे पर जागो उत्तराखण्ड अपनी पैनी नजर बनाये हुये है।