उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव से वापस ली गई जिम्मेदारी, इन्हें मिला प्रभार…

0
28

उत्तराखंड में शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव को शासन ने हटा दिया है। आईएफएस अफसर एसपी सुबुद्धि से जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। उनकी जगह ये जिम्मेदारी अब  सुशांत कुमार पटनायक को अतिरिक्त प्रभार के तौर पर (Additional responsibility to Sushant Kumar Patnaik) दी गई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार  से आईएफएस अफसर एसपी सुबुद्धि पिछले कई सालों से सदस्य सचिव के पद पर जिम्मेदारी संभाल रहे थे।  लेकिन बीते दिनों से वह प्लास्टिक इस्तेमाल को लेकर विभिन्न फैक्ट्रियों को नोटिस देने को लेकर भी चर्चाओं में आ गए थे। जिसके बाद अब उनसे ये जिम्मेदारी वापस लेते हुए सुशांत कुमार पटनायक को सौंपी गई है। वह मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल के साथ अब सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की भी  जिम्मेदारी संभालेंगे।

हालांकि उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव एसपी सुबुद्धि को अचानक क्यों हटाया गया यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि पिछले दिनों कुछ मामलों में शिकायत को लेकर वह शासन की रडार पर चल रहे थे। ऐसे में अब उनके प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जो चर्चा का विषय बन गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here