पौड़ी के जखेटी कॉलेज में प्रबन्ध समिति के चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत करने वालों को माननीय उच्च न्यायालय का तमाचा!!!..

0
591

पौड़ी के जखेटी कॉलेज में प्रबन्ध समिति के चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत करने वालों को माननीय उच्च न्यायालय का तमाचा!!!..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:पौड़ी के अशासकीय इंटर कॉलेज जखेटी में प्रबंध समिति के चुनाव की संवैधानिकता पर सवाल उठाने वाली याचिका को माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल ने खारिज कर दिया है।ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों जखेटी इंटर कॉलेज में प्रबन्ध समिति के सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गये थे। जिसके बाद कई व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर हाय तौबा मचाकर अनर्गल बयानबाजी की जा रही थी,इन लोगों ने कमिश्नर गढ़वाल,जिलाधिकारी पौड़ी और तमाम जगह जखेटी इंटर कॉलेज में निर्विरोध निर्वाचन के ख़िलाफ़ शिकायतें भी की,लेकिन शिकायतों का अशासकीय विद्यालयों को चलाने वाली विद्यालय प्रशासन योजना के तहत कोई आधार न होने की वजह से विफलता मिलने पर,इन लोगों द्वारा माननीय उच्च न्यायालय का रुख किया गया,जहां पर जस्टिस शरद शर्मा की बेंच ने याचिका में प्रथम दृष्टया ही कोई आधार न पाते हुये याचिका को ख़ारिज कर दिया है।माननीय उच्च न्यायालय द्वारा याचिका को ख़ारिज किये जाने से एक बार फ़िर से “जागो उत्तराखण्ड” की खबरों की सत्यता और प्रमाणिकता की पुष्टि हुयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here