ऋषिकेश । श्रीकृष्ण जन्मअष्टमी के अवसर पर आज बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 71 जरूरतमंदों को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 3 लाख 55 हजार रुपये के चेक वितरित किए। इस अवसर पर अग्रवाल ने श्री कृष्ण जन्मअष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष के माध्यम से राहत राशि के रूप में जो चेक वितरित किए जा रहे हैं वह एक त्वरित सहायता राशि है जिससे हम अपने आवश्यक वस्तुओं के लिए खर्च कर सकते हैं।
इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए सभी वर्गो के लोगों को प्रयास करने चाहिए।चेक वितरित करते हुए उन्होंने कहा कि समाज में विभिन्न वर्ग हैं और एक वर्ग ऐसा भी है जिनके लिए सरकार के माध्यम से विभिन्न रूपों में सहयोग किया जाता है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सभी से सतर्क रहने की बात कही एवं आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए कहा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक एवं विद्या भारती के संगठन मंत्री भुवन चंद ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जरूरतमंदों को वितरित की जा रही राहत राशि के वितरण पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर मनोज जखमोला, मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, पार्षद शौकत अली, रमन रांगड़, राम बहादुर क्षेत्री, ऋषि कांत गुप्ता, सुमन कुमार, प्रवेश कुमार, राज कुमार, प्रधानाचार्य राजेंद्र पांडे आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन सुंदरी कंडवाल ने किया।