विस अध्यक्ष ने विधायकों से सदन को शांतिपूर्ण व सुचारु रूप से चलाने में सहयोग की अपील की

0
69

देहरादून । 23 सितंबर से प्रारंभ होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र से पूर्व कोरोना पॉजिटिव आने के कारण विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल सदन में उपस्थित नहीं हो पाएंगे, इसलिए आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सत्ता पक्ष व विपक्ष के सभी विधायकों से अपील करते हुए कहा है कि सदन को शांतिपूर्ण तरीके एवं संवैधानिक मर्यादाओं के अंतर्गत संपन्न कराने में सभी को सहयोग करना चाहिए।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण मंत्री, नेता प्रतिपक्ष एवं अनेक विधायक पॉजिटिव पाए गए हैं ऐसे में सदन को गरिमा पूर्ण तरीके से संपादित करना प्रत्येक सदस्य की जवाबदेही है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के कुप्रभाव से बचने के लिए विधानसभा के अंदर तमाम इंतजाम किए गए हैं परंतु फिर भी मंत्री, विधायक एवं अधिकारियों की सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है। श्री अग्रवाल ने विधायकों से अपील करते हुए कहा है कि सदन का सीमित समय होने के कारण आवश्यक काम शांतिपूर्ण तरीके से संपादित हो ऐसा सभी को प्रयास करना चाहिए। अनेक विधायक वर्चुअल भी सदन की कार्यवाही से जुड़ेंगे उन्हें भी समय की मर्यादा को ध्यान में रखकर अपनी बात को संक्षिप्त रूप में सदन तक पहुंचाने होगी ताकि उसका भी समाधान हो सके। श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के दौरान सरकार द्वारा जारी निर्देशों का सभी लोग पालन करेंगे मैं स्वयं भी देहरादून स्थित अपने शासन के आवास में होम क्वारंटाइन हूं और शीघ्र ही स्वस्थ होकर आप सब लोगों के बीच में पुनरू सक्रियता के साथ लौटूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here