परीक्षा पर चर्चा विषय पर नवोदय विद्यालय खैरासैंण के विद्यार्थियो ने सुनी पीएम की बात..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल विधानसभा में स्थित पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के गाँव के पास जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैंण में परीक्षा पर चर्चा 2022 विषय को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोदी मंत्र को विद्यार्थियो,अध्यापकों और गणमान्य नागरिक ने सुना।इस अवसर पर क्षेत्रीय उप जिलाधिकारी संदीप कुमार भी कार्यक्रम में पहुंचे और बच्चों का हौसला बढ़ाया।विद्यालय द्वारा सभी विद्यार्थियो के लिए कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई थी l प्रसारण के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को सुना।भूतपूर्व शिक्षक राजेंद्र रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा जो ज्ञान परीक्षा पर चर्चा के माध्यम से छात्र छात्राओं को दिया,वह उनके लिए मार्ग दर्शक का कार्य करेगा। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह यादव, भूतपूर्व शिक्षक राजेंद्र रावत, जे.पी. बलोदी,उप प्रधानाचार्य,वी.वी. पटेल,शिखा कुलश्रेष्ठ,शिल्पा,अनुराग शर्मा आदि अध्यापक, कर्मचारीगण प्रबुध्द नागरिकों सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।