उत्तराखंड का बेरोजगार युवा त्रिवेंद्र सरकार को कभी माफ नहीं करेगाः आनन्द

0
92

देहरादून । आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने एक बयान जारी कर कहा कि उत्तराखंड का बेरोजगार युवा डबल इंजन वाली त्रिवेंद्र सरकार को कभी माफ नहीं करेगा क्योंकि झूठे वादे कर कर सत्ता हथियाने वाली बीजेपी सरकार कि नाकाम नीतियों से आज प्रदेश का युवा कुंठित होकर आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पूर्व बीजेपी ने बड़े-बड़े वायदे किए थे कि हर साल 2 करोड़ बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा परंतु इसके विपरीत बीजेपी ने युवाओं को नौकरी देना तो दूर बल्कि लोगों के काम धंधे बंद कराने का कार्य किया है। श्री आनंद ने कहा की हर मोर्चे पर विफल त्रिवेंद्र सरकार झूठी और कोरी घोषणाएं कर कर सिर्फ भ्रम फैला रही है जबकि प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा 14 फीसदी के पार पहुंच गया है उन्होंने बेरोजगार युवाओं द्वारा आत्महत्या का कदम उठाने पर दुख व्यक्त किया और बेरोजगार युवाओं को धैर्य धारण करने का निवेदन किया उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अब भी सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो बेरोजगार युवा सड़कों पर उतर आने को मजबूर होंगे और आम आदमी पार्टी उन बेरोजगार युवाओं के साथ मिलकर उग्र प्रदर्शन करेगी उन्होंने बताया कि बहुत से बेरोजगार युवक फोन इत्यादि माध्यमों से उनसे संपर्क कर अपनी व्यथा बताते रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here