आने वाली नई गृहकर प्रणाली जनता पर करेगी दोहरी मारः सुनील सेठी

0
130

हरिद्वार । महानगर व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा शिवमूर्ति चैक पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में हाउस टैक्स बढ़ोतरी की घोषणा पर विरोध जताया। सुनील सेठी ने कहा कि टेक्स निर्धारण प्रणाली में होने जा रहे बदलाव से सरकार हाउस टैक्स को सर्किल रेट के हिसाब से तय करने की तैयारी कर रही है। जो जनता पर भारी पड़ेगी अप्रैल में बिजली के दाम बढ़ाये गए पानी के टेक्स पहले ही बढ़ाकर लिए जा रहे है। अब जनता पर दोहरी मार करने की तैयारी की जा रही है।
जो जनता के साथ कुठाराघात है। जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा ऐसी प्रणाली से जनता को आर्थिक दंड भुगतना पड़ेगा। हाउस टैक्स को सर्किल रेट से जोड़ने पर हर वर्ष टेक्स में बढ़ोतरी होनी स्वाभाविक है। शुरुवात में ही टैक्स दुगना हो जाएगा। जो हर वर्ष बढेगा ऐसी प्रणाली का हम विरोध करते है। मायापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र चैरसिया एवं जागृति व्यापारमंडल अध्यक्ष नाथीराम सैनी ने कहा कि पहले से कोरोना काल से आर्थिक रूप से टूट चुकी जनता परेशान है। जहाँ एक तरफ जनता सरकार से 2020 के हाउस टैक्स माफ करने की मांग कर रही है।  बिजली पानी के बिलो में छूट की मांग को आंदोलन कर रही है वही दूसरी तरफ सरकार जनता पर अतिरिक्त बोझ डालने की तैयारी कर रही है। नए सर्किल रेट से हाउस टैक्स से जनता को दुगनी राशि भुगतनी पड़ेगी जो जनता के हित में नही.। तरुण व्यास ने कहा कि ऐसी प्रणाली को जनता बर्दाश्त नही करेगी पुरजोर विरोध किया जाएगा। जनता हो या व्यापारी कोरोना काल से 10 साल पीछे चले गए है व्यापार चैपट है। खाने कमाने को लाले पड़ गए है। बच्चो की फीस भरने को जनता के पास पैसे नही ऐसे में नया गृहकर सिर्फ जनता के साथ धोखा है जिसका विरोध होगा। विरोध जताने वालों में मुख्य रूप से मनोज कुमार आदित्य, पंकज माटा, दीपक पांडेय,मोहन अग्रवाल,कमल अग्रवाल,सोहन लाल, मुकेश अग्रवाल,लालू भाटिया, सुंदर, उमेश चैधरी, कमल पाहवा, अमित गर्ग, वंश अग्रवाल, आशीष , राजेश भाटिया, गोपाल गुप्ता, राजेश सुखीजा, रवि धीमान, हरेंद्र सिरोही, उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here