उत्तराखंड शासन ने इस IAS अधिकारी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, जानिए …

0
73

देहरादून: उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर आ रही है। आज यानी गुरुवार को शासन द्वारा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें राजस्व परिषद के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है। जिसके आदेश जारी कर दिए गए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पूर्व मुख्य सचिव और राजस्व परिषद के अध्यक्ष रहे ओम प्रकाश के सेवानिवृत्त होने के बाद अब राजस्व परिषद के अध्यक्ष के पद पर राधा रतूड़ी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संदर्भ में सचिव शैलेश बगोली की तरफ से आदेश जारी किया गया है। मौजूदा समय में राधा रतूड़ी प्रदेश में सबसे ताकतवर आईएएस अधिकारियों में शुमार है।

आपको बता दें कि एसीएस मुख्यमंत्री होने के साथ ही राधा रतूड़ी सचिवालय प्रशासन, गृह एवं कारागार और ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। उधर ओमप्रकाश के सेवानिवृत्त होने के बाद खाली हुए राजस्व परिषद के अध्यक्ष पद पर भी अब राधा रतूड़ी को अधिक जिम्मेदारी दे दी गई है।

उत्तराखंड शासन ने इस IAS अधिकारी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, जानिए …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here