नहीं रहे सुविख्यात रंगकर्मी रामरतन काला..

0
441

नहीं रहे सुविख्यात रंगकर्मी रामरतन काला..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

उत्तराखण्ड के सुविख्यात रंगकर्मी रामरतन काला अब हमारे बीच नहीं रहे! वे आकाशवाणी और दूरदर्शन के जाने-माने कलाकार थे।आकाशवाणी नजीबाबाद के बेहद प्रचलित शो ग्राम जगत कार्यक्रम में वे “रारादा” और दूरदर्शन देहरादून के कल्याणी कार्यक्रम में वे “मुल्कीदा” की भूमिका में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते रहे।स्वर्गीय काला ने उत्तराखण्ड की अनेक फिल्मों और एल्बम में हास्य कलाकार की भूमिका भी निभाई। “ब्यौलि खुजे द्यावो”,”अब खा माछा”आदि उनकी अनेक हास्य प्रस्तुतियां देखने-सुनने वालों को आज भी गुदगुदाती हैं।उत्तराखण्ड की संस्कृति, संगीत,कला,फ़िल्म और रंगमंच आदि के उन्नयन में उनके अमूल्य योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here