देहरादून में कल रूट रहेगा डायवर्ट, घर से रूट प्लान देख कर ही निकलें…

0
19

आप देहरादून में रहते है या दून आ रहे है तो आपके लिए काम की खबर है। दून में कल रूट डायवर्ट रहने वाला है। बताया जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह कल सात अक्टूबर को दून आ रहे है। ऐसे में वीवीआई के आगमन को देखते हुए इस दिन पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। पुलिस ने आमजन से रूट प्लान देखकर ही घर से निकलने की अपील की है।

बताया जा रहा है कि शनिवार को वह नरेंद्र नगर में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद बैठक व पुलिस मुख्यालय द्वारा आयोजित की जा रही अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस की बैठक में शामिल होने राजधानी देहरादून पहुँच रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन व कार्यक्रम में शिरकत करने तक के तैयारियां पूरी कर ली है। कार्यक्रम स्थल के आसपास बिना अनुमति ड्रोन का संचालन प्रतिबंधित रहेगा।

एसएसपी ने गृह मंत्री शाह के आगमन हेतु किये गए सुरक्षा प्रबन्धों की समीक्षा करते हुए वर्तमान सुरक्षा परिदृश्यों के दृष्टिगत व्यवस्था संभाल रहे सभी अधिकारी व जवानों को सजग एवं सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा गया।
उन्होंने अपनी टीम को व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक न हो,इसके लिए ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 3 घण्टे पूर्व अपने ड्यूटीस्थल पर पहुंचने, ड्यूटी पर पहुँचने के उपरांत अपने प्रभारी अधिकारी से ड्यूटी स्थल, जिम्मेदारियां व अन्य जरूरी बातों का पूर्ण विवरण उचित से प्राप्त करने को कहा।

ये रहेगा रूट

  1. प्रेमनगर से बल्लूपुर की ओर आने वाले यातायात को आंशिक रूप से रोका जाएगा, शहर आने वाले यातायात को पंडितवाड़ी से लबली मार्केट होते हुए बल्लीवाला की ओर भेजा जाएगा।
  2. घंटाघर से प्रेमनगर जाने वाले यातायात को बल्लूपुर फ्लाईओवर के ऊपर रोका जा सकता है, बल्लूपुर चौक की ओर जाने वाले वाहनों को बल्लीवाला की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  3. शाम सात बजे के बाद रिस्पना से धर्मपुर की ओर आने वाले यातायात को आंशिक रूप से रिस्पना पुल पर रोका जाएगा। धर्मपुर की ओर आने वाले यातायात को रिस्पना पुल से डायवर्ट किया जाएगा।
  4. छह बजे से कारगी चौक से रिस्पना की ओर आने वाले भारी वाहनों को दूधली मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  5. ईसी रोड, बहल चौक, दिलाराम चौक,न्यू कैंट रोड से जाने व आने वाले यातायात को उक्त चौराहों पर आंशिक रूप से रोका जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here