शराब तस्करी से जुड़े मामले में पोखड़ा ब्लॉक में कार दुर्घटना में तीन की मौत..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी जनपद के पोखड़ा ब्लॉक में संगलाकोटी कस्बे के निकट बड़ेथ गाँव के पास छिटग्वाली नामक जगह पर कल रात एक मारुति इको वैन गहरी खायी में जा गिरी,वैन में चार लोग सवार थे,जिसमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गयी है,सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और सड़क से नीचे 200 मीटर नीचे खाई में गिरी मारुति इको वैन से रेस्क्यू शुरू किया,अँधेरा होने के कारण रेस्क्यू में भारी दिक्कतें हुयी,जिस वजह से रात भर रेस्क्यू अभियान जारी रहा,एक गंभीर घायल को सतपुली अस्पताल में भर्ती किया गया है,मारुति इको वैन जो कि अभी एप्लाइड फ़ॉर है का मालिक शल्ड गाँव का पूर्व प्रधान मनोज कुमार बताया जा रहा है, मृतकों में मनोज स्वयं,कैलाश उर्फ टीटू और मेलाराम शामिल हैं,टीटू और मेला छिटग्वाली के निवासी हैं,मनोज का छोटा भाई सन्दीप दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल है,सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला शराब तस्करी से जुड़ा हुआ है,लॉकडाउन के चलते स्थानीय कुख्यात शराब माफ़िया के यँहा से देर रात शराब तस्करी होती है,माफ़िया कोलागाड और पोखड़ा के आसपास ज्यादा सक्रिय है,स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वैन सवार सभी शराब पिये हुए बताये जा रहे हैैं और दोबारा शराब लेने ल्वींठ जा रहे थे,माफियाओं का गढ़ ल्वींठ और छिटग्वाली क्षेत्र बताया जा रहा हैै, मृतकों को पोस्टमार्टम हेतु कोटद्वार ले जाया जा रहा है।