पर्यटन मंत्री के पुत्र पिताजी की विधानसभा में उड़ा रहे सामाजिक दूरी का माखौलर्यटन मंत्री उत्तराखंड सरकार और विधायक विधानसभा चौबट्टाखाल के पुत्र और भाजपा युवा नेता सुयश महाराज लगातार विधानसभा क्षेत्र में जनसमुदाय के बीच हैं और लगातार सामाजिक दूरी का माखौल उड़ाते दिखाई दे रहे हैं जबकि पर्यटन मंत्री जी के गांव धैड़गांव सेडि़याखाल से महज 2 किमी दूर सिलेत गांव में कोरोनावायरस संक्रमण बम धमाके से 80 से ऊपर लोगों की पोजिटिव रिपोर्ट आई है और इसके मद्देनजर रखते हुए कार्यालय उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल से जारी पत्र संख्या 161/2019-20 , दिनांक 14/12/2020 में आदेशित किया है कि चौबट्टाखाल तहसील के तहत चौबट्टाखाल, नौगांवखाल,गवांणी,सेडियाखाल , पोखड़ा के आसपास के सभी बाजार और समस्त स्कूल कालेजों को 15/12/2020 से 17/12/2020 ,तक बंद रखने हेतु कहा है और इन सबके बीच क्षेत्रीय विधायक और पर्यटन मंत्री उत्तराखंड सरकार के पुत्र सुयश महाराज निरंतर इसी क्षेत्र में सक्रिय हैं और लगातार सामाजिक दूरी का माखौल उड़ाते दिख रहे हैं , और इनकी सारी गतिविधियां सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही हैं जोकि पूरी प्रशासनिक अव्यवस्थाओं और उदासीनता का जीता-जागता उदाहरण है , और दिनांक 15/12/2020 को सुयश महाराज जी पूरे स्थानीय क्षेत्रों के लोगों के साथ राजकीय महाविद्यालय पोखड़ा के प्रांगण में दो गज दूरी और जीवन है जरूरी का माखौल उड़ाते दिखाई दिए हैं जबकि स्थानीय जनता अपनी दैनिक आवश्यकताओं की चीजों हेतु घरों में लाक होकर बैठी है और प्रशासन के आदेशों का निरंतर पालन कर रही है /