चौंदकोट क्षेत्र में थड़िया-चौफुला की ताल पर थिरके ग्रामीण..

0
525

चौंदकोट क्षेत्र में थड़िया-चौफुला की ताल पर थिरके ग्रामीण..

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी जनपद के विभिन्न क्षेत्रो में आयोजित हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम इन दिनों अपनी अनोखी छटा जमकर बिखेर रहे हैं, पौड़ी शहर के रामलीला मैदान पर जहाँ इन दिनों सांस्कृतिक कार्यक्रमो की सन्ध्या,शरदोत्सव का आयोजन शाम ढलने के बाद किया जा रहा है,तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रो में ग्रामीणों का मनोरंजन थड़िया-चौफुला जैसी पौराणिक नृत्य और गीतों से किया जा रहा है,जनपद के दूरस्थ क्षेत्र चौबट्टाखाल विधानसभा के अंतर्गत चौन्दकोट में संस्कृति की छटा कौथिग नाम के सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये बिखेरी जा रही है, कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय जनता और जनप्रतिनिधियो के सहयोग से किया जा रहा है जिसमे थड़िया-चौफुला नृत्य और गीत पौराणिक संस्कृति के बचाने के प्रयासो के साथ ही युवा पीढ़ी का ध्यान भी पौराणिक संस्कृति के तरह आकर्षित किया जा रहा है,जिसमे आने वाले समय में इसे बचाया जा सके,पौराणिक नृत्यों में ग्रामीण महिला और पुरुष दल अपनी प्रस्तुति देकर हर किसी का मनोरंजन कर रहे हैं, वहीँ ग्रामीण भी अपनी व्यस्त जीवनचर्या में से चन्द समय निकालकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनन्द उठा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here