दुःखद: कमांडो ट्रेनिंग के दौरान उत्तराखंड के जवान की मौत, परिवार में मातम…

0
11592

देहरादून। 15 Mar 2022। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पांवटा साहिब में आइटीबीपी के एक कमांडो ट्रेनर की यमुना में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वह प्रशिक्षण के लिए नदी में उतरे थे।

पंचकुला हरियाणा से आइटीबीपी का दल रिवर क्रांसिंग ट्रेनिंग के लिए हिमाचल प्रदेश आया है। शनिवार को दल के सदस्य पांवटा साहिब में यमुना नदी में प्रशिक्षण ले रहे थे। इस दौरान जवान राकेश प्रजापति (25) ट्रेनिंग के दौरान तैरते हुए आगे बढ़ गया, लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण बाहर नहीं निकल पाया। इससे उसकी डूबने से मौत हो गई।

ट्रेनर कमांडो का शव गोताखोरों और स्थानीय पुलिस ने नदी से बाहर निकाल लिया है। पांवटा थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मृतक की पहचान बागा गांव ऊधमसिंहनगर निवासी राकेश प्रजापति के रूप में हुई। पांवटा डीएसपी वीर बहादुर ने घटना की पुष्टि की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here