परिवहन मन्त्री चन्दन राम दास ने किया दून आईएसबीटी का औचक निरीक्षण..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
परिवहन मन्त्री चंदन राम दास ने आज देहरादून आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया,जिससे अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया!वंही मीडिया से बात करते हुए परिवहन मन्त्री ने बताया कि जब से उनको परिवहन मंत्रालय मिला है तब से उन्होंने संकल्प लिया है कि वह लगातार परिवहन विभाग को घाटे से उबारने के लिए समीक्षा बैठकों समेत तमाम जरूरी आवश्यकताओं को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि परिवहन में चाहे ड्राइवर हो या फिर अधिकारी सभी ऊर्जावान हैं,उनमें केवल ऊर्जा भरने की जरूरत है,उन्होंने बताया कि कोविड-19 और अन्य कारणों के चलते परिवहन विभाग करोड़ों के घाटे में चला गया है,उसे इस घाटे से उभारने के लिए वे संकल्पबद्ध हैं।