ब्रेकिंग चमोली
चमोली कस्बे के पास अलकनन्दा में समाया ट्रक..
जागो ब्यूरो चमोली:
चमोली कस्बे के पास एक ट्रक अलकनन्दा नदी में समा गया है,ट्रक में सवार ड्राइवर भी लापता है,हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँच गयी है और ड्राइवर की खोजबीन में जुटी हुयी है ,लेकिन अलकनन्दा का जलस्तर बढ़ा होने से तलाशी अभियान में फ़िलहाल बहुत दिक्कतें आ रही हैं।