उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़ा हादसा टिहरी में हुआ है। बताया जा रहा है कि टिहरी के उत्तरकाशी लमगांव मोटर मार्ग (Uttarkashi Lamgaon Motorway) पर एक ट्रक खाई में गिर गया और इस तरह से गिरा कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम एवं बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गये हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उप तहसील धौंतरी से लंबगांव मोटर मार्ग पर रातलधार बड़ेथ के पास ट्रक संख्या uk09ca-1415 दुर्घटनाग्रस्त गया है। दुर्घटना में ट्रक 100 मीटर नीचे जा गिरा। बताया जा रहा है कि ट्रक में एक व्यक्ति सवार था। जिसकी मौके पर मौत हो गई है। मृतक की शिनाख्त की जा रही है। स्थानीय प्रशासन, पुलिस मौके पर मौजूद है।
गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को भी टिहरी में हादसा हो गया था। रविवार को Nh-58 पर देवप्रयाग से 15 km आगे श्रीनगर की ओर मूल्यगांव के पास एक बलेनो कार सं० UK17Q3907 पहाड़ी से टकराने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमे कुल 03 व्यक्ति सवार थे, जिनमे से 01 व्यक्ति मृत्यु हो गई एवं 02 घायलों को निजी वाहन से बागी अस्पताल देवप्रयाग में ले जाया गया , जिनका उपचार चल रहा है।