उत्तराखण्ड पुलिस के मिशन हौसला से प्रेरित लैंसडाउन के बारह वर्षीय अभिनव ने अपने जन्मदिन पर कम्यूनिटी बास्केट में दिया सहयोग..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
कहते है बच्चे देश का भविष्य होते हैं और बचपन से ही अगर बच्चों के मन मे देश प्रेम की भावना आ जाय,तो देश की तरक्की होना निश्चित है,ऐसा ही आज लैंसडाउन में देखने को मिला,पौड़ी पुलिस की मिशन हौसला के तहत बनाई गयी कम्युनिटी बास्केट में एक बारह वर्षीय छात्र अभिनव कुकरेती पुत्र सुमन कुकरेती जो केंद्रीय विद्यालय लैंसडाउन में पाँचवी कक्षा में अध्ययनरत है,ने अपने जन्मदिन के लिए इकट्ठा की गयी सम्पूर्ण रकम से आवश्यक वस्तुएं खरीदकर थाने में रखी कम्युनिटी बास्केट में दे दी,इससे साबित होता है कि बच्चे भी समझते हैं कि इस समय हमारा देश-प्रदेश कितने मुश्किल दौर से गुजर रहा है!अभिनव द्वारा जरूरतमंद लोगों को की गयी मदद उन भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों के चेहरे पर तमाचा है,जो इस आपदा के दौर में भी भ्रष्टाचार का अवसर तलाशते हैं!”जागो उत्तराखण्ड” अभिनव द्वारा की गयी इस प्रेरणादायक पहल के लिए उसके स्वस्थ जीवन और उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है साथ ही अच्छे संस्कार देने के लिये अभिनव के माता-पिता को भी सलूट करता है।लैंसडाउन थाना प्रभारी संतोष कुँवर ने अभिनव कुकरेती की इस पहल की सराहना की और सक्षम लोगों से इस संकट की घड़ी में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है।उत्तराखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारे फेसबुक पेज “जागो उत्तराखंड”को लाइक और फॉलो करें।