ऋषिकेश निम बीच की लहरों में ओझल हुए दो पर्यटक, नहीं मिल रहा सुराग…

0
288

ऋषिकेश निम बीच दिल्ली के दो युवक डूब गए। जिस कारण सर्च अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को थाना मुनिकीरेती द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि दिल्ली से आये 02 युवक निम बीच पर राफ्टिंग के बाद नदी में चले गए जहाँ वें नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से बह गए।

सूचना पर पोस्ट ढालवाला से SDRF टीम तत्काल मय राफ्ट व रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची।SDRF टीम द्वारा निम बीच के संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग के साथ ही डीप डाइविंग के माध्यम से भी सर्चिंग की जा रही है।

अभी तक युवकों का कुछ पता नही चल पाया है। युवकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। कल प्रातः पुनः सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।

डूबे हुए युवकों का विवरण:-
(1) वंश कौशल पुत्र  अनिल शर्मा ,उम्र – 26 ,प्रशांत विहार दिल्ली
(2) कुमार गौरव उम्र – 26 छत्तरपुर फतेहपुर दिल्ली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here