मोबाइल चोरी में दो युवक गिरफ्तार

0
119

 

विकासनगर से मोहित कुमार की रिपोर्ट

सेलाकुई थाना क्षेत्र का मामला
असद खान पुत्र अतहर निवासी ईदगाह के पास जमनपुर सेलाकुई जनपद देहरादून ने थाना सेलाकुई पर मोबाइल चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था, जिस पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की, देर रात्रि मुखबिर की सूचना पर पीठवाली गली सेलाकुई से अभियुक्त गौरव गुप्ता पुत्र राजेंद्र कुमार उम्र-32 वर्ष निवासी जमनपुर सेलाकुई जनपद देहरादून मूल निवासी-ग्राम मैलानी जंगसन जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश और साजेब पुत्र मुकसुद्दीन उम्र 21 वर्ष निवासी सेलाकुई जनपद देहरादून को चोरी हुए तीनों मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया, पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं, नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं, साजेब पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कोतवाली विकासनगर से जेल जा चुका है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here