स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर न्यूज़ीलैंड में उत्तराखण्ड की मातृशक्ति ने लहराया अपनी संस्कृति का परचम !..

0
1209

स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर न्यूज़ीलैंड में उत्तराखण्ड की मातृशक्ति ने लहराया अपनी संस्कृति का परचम !

अक्षित बड़थ्वाल,जागो ब्यूरो न्यूज़ीलैंड:

न्यूज़ीलैंड के आकलैंड शहर स्थित महात्मा गाँधी सेन्टर में स्वतन्त्रता दिवस धूम-धाम से मनाया गया,इस अवसर पर भारत के उच्चायुक्त मुक्तरेश के परदेशी ने स्थानीय समयानुसार सुबह 9.30 पर ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर उत्तराखण्ड एसोसिएशन ऑफ न्यूजीलैंड की मातृशक्ति ने झुमेलो लोकनृत्य की प्रस्तुति देकर विदेश में भी माहौल उत्तराखण्डमय कर दिया,सभी देशी-विदेशी दर्शकों ने इस प्रस्तुति की दिल से तारीफ़ की!आपको बता दें कि उत्तराखण्ड एसोसिएशन ऑफ न्यूज़ीलैंड (UANZ) समय-समय पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है,लेकिन ये पहला मौका था जब स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में हुये आधिकारिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला हो! उत्तराखण्ड एसोसिएशन ऑफ न्यूज़ीलैंड की अध्यक्ष काम्या नेगी,जो झुमेलो नृत्य दल का हिस्सा भी थीं, ने बताया कि उनका दल अक्टूबर में होने वाले दीपावली मेले में भी प्रतिभाग करेगा।आकलैंड दीवाली मेला न्यूज़ीलैंड के आकलैंड शहर के एओटी स्क्वायर में करीब बीस साल से धूमधाम से मनाया जा रहा है,ये भी पहला अवसर होगा कि विदेश में भारतीय संस्कृति के किसी बड़े कार्यक्रम में उत्तराखण्डकी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here