पौड़ी में उमेश डोभाल स्मृति सम्मान समारोह सम्पन्न..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी में पत्रकार उमेश डोभाल की स्मृति में आयोजित सम्मान समारोह में त्रेपन सिंह चौहान को मरणोपरांत उमेश डोभाल स्मृति सम्मान,अनिल स्वामी को राजेन्द्र रावत “राजू”जनसरोकार सम्मान,सतीश धौलाखण्डी को गिरी तिवारी “गिर्दा”जनकवि संस्कृति सम्मान प्रदान किया गया। समारोह में प्रिंट मीडिया के लिए गंगा असनोड़ा थपलियाल,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए टीम बारामासा तथा सोशल मीडिया के लिये शीशपाल सिंह गुसाईं को पुरस्कार प्रदान किया गया।समाज में जन आन्दोलनों की प्रासंगिकता हमेशा बनी रहती है,इस मौके पर राजेन्द्र रावत “राजू” जनसरोकार सम्मान से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता अनिल स्वामी ने कहा कि आज आन्दोलन राजनीति की ओर उन्मुख हो रहे हैं,जिससे जनभावनाओं के अनुरूप आंदोलनों के परिणाम नही आ रहे हैं।प्रिंट मीडिया के लिए सम्मानित पत्रकार गंगा असनोड़ा थपलियाल का कहना है कि जनसरोकार की पत्रकारिता के लिए सम्मानित होना गौरव की बात है।गंगा असनोड़ा थपलियाल का कहना है कि महिलाओं के लिए पत्रकारिता का कठिन है,लेकिन जो महिलाएं काम कर रही हैं समाज इसका मूल्यांकन करता है,उसी का परिणाम यह सम्मान है। सोशल मीडिया अब समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हो गया है सोशल मीडिया के लिए सम्मानित पत्रकार शीशपाल गुसाईं ने कहा कि जिन समाचारों को प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में स्पेश नही मिल पाता है,ऐसे मुद्दों के लिए सोशल मीडिया बहुत महत्वपूर्ण है और इस मीडिया ने जन मुद्दों को उठाकर कारगर परिणाम भी दिए हैं।